शिवम का मानना है कि जब वो रॉयल चैंलेंजर बेंगलौर के ड्रेसिंग रूप में पहुंचने से उनकी जिंदगी में बदलाव आया। शिवम बताते है कि जब वो नेट्स पर बल्लेबाजी करते थे तो एबीडिविलियर्स मेरी काफी मदद करते थे। डिविलियर्स मुझसे लगातार कहते रहते थे कि हमेशा हंसते रहो तुम्हारा समय आएगा।
घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से शिवम दुबे छक्कों की बरसात कर रहे थे। उसे देखते हुए यह तय था कि एक ना एक दिन उनको भारतीय टीम में जरूर जगह मिलेगी। पिछले साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के स्वपनिल सिंह की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद शिवम सबकी नजरों में आएं---उनकी इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही कमाल था जो उन्हें हर आईपीएल फ्रेंचाईजी अपने पाले में शामिल करना चाहती थी। लेकिन बाजी हाथ रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर टीम की। जिसने शिवम को 5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा। इस टीम में शामिल होना शिवम के लिए एक सपने जैसा था। वैसे वो आईपीएल के किसी भी टीम में खेलते तो उन्हें लाइमलाइट मिलती—लेकिन यहां उन्हें साथ मिला मौजूदा दौर के सबसे बड़े दो दिग्गजों के साथ खेलने का। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। जो इस बल्लेबाज का करियर पलटने में सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए।